यूथ वाइब लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में मनाया जाने वाला एक बड़ा और बहुत ही  दिलचस्प उत्सव है । यह न केवल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी तक सीमित रहता है, बल्कि इसमें दूर-दूर के कॉलेजेस के विद्यार्थी भी हिस्सा लेते है । कई अन्य यूनिवर्सिटीयो से विद्यार्थी बहुत ख़ुशी,उत्साह से इसमें अपनी प्रतिभा दिखाने आते है । गुरदासपुर,अमृतसर, गुजरात ,मैसूर ,जम्मु-कश्मीर और कई अन्य हिस्सो से कई विद्यार्थी अपनी  प्रतिभा का जलवा दिखाते है । लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी एक ऐसी जानी-मानी यूनिवर्सिटी है जहा पर बहुत से संस्कृति से जुड़े विद्यार्थी आते है लेकिन उन सब में उनकी प्रतिभा को दिखाने और पंजाब के अलग-अलग भागो से आये विधार्थियो के बीच अपनी पहचान बनाने का मौका लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में मनाये जाने वाले युथ वाइब से मिलता है ।

यहाँ विधार्थियो को हुनर दिखाने और अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रथम पुरस्कार भी दिया जाता है ,जो न केवल विधार्थियो के बीच के उत्साह को बढ़ाता है,बल्कि उनके दूर-दूर  के अन्य कॉलेज,यूनिवर्सिटियों से आकर अपने कॉलेजस, यूनिवर्सिटियों का नाम भी रोशन करने के हौसले को बढ़ावा देता है ।

माइम

युथ वाइब एक ऐसा उत्सव है जो लगातार पाँच दिनों तक चलता है , जिसमें कई अन्य प्रतियोगताये नृत्य, संगीत-गायन, डांस, भंगड़ा-गीधा, रंगोली बनाना, डॉक्यूमेंट्री , शार्ट फिल्म, परफेक्ट फोटोग्राफी, मैग्नीट्यूड, माइम,  इत्यादि जैसी प्रतियोगताये शामिल है।

रंगोली प्रतियोगिता

विद्यार्थी इन सब में अपनी जी- तोड़ मेहनत लगाते है, अपने हुनर  को सब के सामने रखते है । यह न केवल यहाँ पर विधार्थियो की प्रतिभा को दिखाते है, बल्कि अपनी संस्कृति को भी अन्य हिस्सो से आये विधार्थियो के सामने प्रस्तुत करते है ।

भंगड़ा

युथ वाइब  में न केवल यह प्रतियोगताये होती है बल्कि इसमें कई अन्य सामाजिक गतिविधियां भी होती है जिसमें ब्लड डोनेशन, नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगो को जागरूक करना, मुफ्त हेल्थ चेक-अप सेंटर इत्यादि शामिल है ।

युथ वाइब पंजाब के अन्य हिस्सो से आये विधार्थियो को तो आपस में जोड़ता है, लेकिन उसके इलावा यह अलग-अलग संस्कृति के लोगो को भी आपस में जोड़ने का एक विशाल, और महत्पूर्ण तरीका है । लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी इस तरह न केवल अलग-अलग राज्यो से आये लोगो को आपस में जोड़ता है बल्कि उनमें और संस्कृति के महत्वपूर्ण पहलुओ को दूसरे राज्यो के लोगो से जोड़ने का भी कार्य करता है ।