New Vision, New Ways

0
292

आधुनिक शब्द केवल नाम  का आधुनिक शब्द नहीं है, यह सच्च में उस दृष्टि और राह को बदलने वाला शब्द है जिसमें लोग अपनी दृष्टि अर्थात अपने नज़रिए  को तो बदलते ही, है  साथ में उस बदले हुए नज़रिए को एक नए राह भी देते है ।  यह आधुनिक शब्द उन महान लोगो एंव समाज सेवको के कारण  प्रचलित हुआ है, जो सच्चे मन से दुसरो के बारे में सोचते है, उनका भला करते है । यह केवल उनकी नई दृष्टि, नई राह पर चलने के कारण हे सम्भव हो पाया है ।

आज मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूँ की देश का काफी हद तक विकास हुआ है, लोग अपने नज़रिये को बदलने के कारण आज नई तकनीको और सहूलतों से जुड़े है । लेकिन यह सब आज की युवा पीढ़ी का भी कमाल है, क्योंकि आज के युवाओ में मिलकर एकमत होकर किसी भी बुराई के खिलाफ आवाज़ उठाने की क्षमता है ।

“आज बढ़ चले है कदम….. आज बढ़ चले है कदम, उन राहो की और जहा हम ले जायेगे अपने देश                                                                को नई राहो की और ” ।  

आज युवा पीढ़ी में जो जोश है, उस जोश से वह दुनिया को बदलने की ताकत रखते है । अब तो बस उस समय का इंतज़ार है जहा आज की युवा पीढ़ी के साथ वह लोग भी मिल जाये जो अपनी बहू, बेटियों, पत्नियों को कुछ समझते ही नहीं है , बस घर पर काम करने वाली,बच्चे सम्भालने वाली, खाना बनाने वाली । अगर ऐसे लोगो की सोच बदल जाये तो हमारा भारत देश भी किसी विदेशी देश से कम नहीं होगा ।

अब तो बस इंतज़ार है इस युवा पीढ़ी के जोश , जज्बे को नई दृष्टि और नई राह से सवारने की । बहुत से गांव का विकास हुआ है ,यहाँ तक लोगो ने अपनी सोच भी बदली है । यही आज की युवा पीढ़ी की ताकत है की अपने जोश से दुनिया बदलने और उनका नजरिया अपनी बहू, बेटियो के बारे में बहुत बदल गया है ।

आज का देश लोगो की सोच बदल चुकी है उनका नजरिया बदल चूका है, है, हमारी सरकार ने उनके विकास के लिए बहुत से सुविधाएं उपलप्ब्ध करवाई है ।  यह किन लोगो के कारण हो पाया है ,सिर्फ युवाओ के कारण उनके कारण लोगो ने अपनी सोच बदली है अपने जीवन की सही राह को समझा है ।

गर्व है हमे आज की युवा पीढ़ी पर जो हर दिन अपनी नई योजना के साथ देश को ऊँचा उठाने के लिए हर ना मुमकिन कोशिश कर रहे है । क्यूंकि यह वह युवा है जो उस धरती पर जन्मे है यहाँ बहुत से देश भगतों ने अपने देश को सवारने के लिए उसकी आज़ादी के लिए अपनी जान कुर्बान की है ।

उन महान देश भगतों ने अपनी जान देकर इस देश को आज़ादी दिलवाई, इस देश को गुलामी की जंजीरो से बाहर निकाला, उन्होंने अपना फ़र्ज़ निभाया और हमारे लिए, अपने देश के लिए अपनी मातृभमि के लिए अपने जज्बे और जोश से इस देश को खुशहाल किया ।

आज उनके इस सपने और विश्वास को हमारी युवा पीढ़ी पूरा कर रही है । इसी कथन के साथ आगे बढ़ रही है की गर्व है हमें , की हमने भारत माता की उस मातृभमि पर जन्म लिया जहा इतने महान देश भगतो के कदम पड़े ।

इसी जोश, जज्बे के कारण वह आगे बढ़ रहे है और अपने देश के विकास के लिए लोगो का नजरिया बदलने में भी हिस्सा ले रहे है यह कहते हुए :-

“आज बढ़ चले है कदम….. आज बढ़ चले है कदम, उन राहो की और जहा हम ले जायेगे अपने देश                                                                को नई राहो की और ” ।